कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न

समय सीमा बैठक और जनदर्शन अबसे होंगे सोमवार को, कलेक्टर ने दिए निर्देश
धान खरीदी, पीएम जनमन योजना, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, जाति प्रमाण पत्र सहित शासन के विभिन्न निर्देशों के पालन पर हुई समीक्षा

अम्बिकापुर 19 नवम्बर 2024/  कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में धान खरीदी की समीक्षा, पीएम जनमन योजना की प्रगति, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, जाति प्रमाण की प्रगति सहित शासन के विभिन्न निर्देशों के पालन पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर ने शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों और आयोजनों के संबंध में आयोजकों द्वारा अनिवार्य रूप से पूर्व अनुमति लिए जाने निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए हैं। उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को इसका शत प्रतिशत पालन करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी समय सीमा की बैठक एवं जनदर्शन सोमवार से आयोजित किए जाएंगे। सुबह 10 बजे से समयसीमा की बैठक होगी, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से जनदर्शन आयोजित किया जाएगा।

माह के पहले सोमवार को होगी स्वास्थ्य विभाग की बैठक
कलेक्टर श्री भोसकर ने बैठक में कहा कि आगामी हर माह के प्रथम सोमवार को समय सीमा बैठक एवं जनदर्शन की उपरांत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की जाएगी जिससे जिले में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बैठक में अब तक जारी हुए वनाधिकार पत्रों के डिजिटाइजेशन के संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की प्रगति पर भी एसडीएम एवं डीएमसी सर्व शिक्षा अभियान से जानकारी ली।

धान खरीदी की हुई समीक्षा – बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को अपने प्रभार के उपार्जन केंद्र में पहुंचकर धान खरीदी का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि राइस मिलों का राजस्व टीम भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट आगामी दिवस तक प्रस्तुत करें। इसके साथ ही उन्होंने जिले के 34 उपार्जन केंद्रों में बनाए गए किसान कुटीर के कार्यशील रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सीएमएचओ को निर्देशित किया कि आने वाले दिनों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए जिसमें शासकीय अधिकारी, एनसीसी, एनएसए के कैडेट्स, कॉलेज के छात्र छात्राएं शामिल होकर रक्तदान करेंगे। समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री देव नारायण कश्यप सहित समस्त एसडीएम एवं सीईओ जनपद तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    कलेक्टर भोसकर की संवेदनशील पहल पर जिले में होंगे रक्तदान शिविर, पहला शिविर 21 नवम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन कम्पोजिट भवन में

    जनकल्याण की दिशा में अपना योगदान देने कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा गत मंगलवार को आयोजित समयसीमा की बैठक में जिले…

    प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस को 4 लाख रूपए की राशि स्वीकृत

    अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ अपर कलेक्टर सरगुजा ने तहसील सीतापुर के सोनतराई निवासी आस्ता केरकेट्टा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस हरमुनिया को 4 लाख रुपये की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *