रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की

द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 दिसंबर को मॉस्को में सैन्य एवं सैन्य सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-एमएंडएमटीसी) के 21वें सत्र के अवसर पर रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
राजनाथ सिंह ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी की अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयास उल्लेखनीय परिणाम लाएंगे।
बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे देशों के बीच मित्रता ऊंचे पर्वत से भी ऊंची और गहरे महासागर से भी गहरी है।” उन्होंने कहा कि भारत हमेशा अपने रूसी मित्र के साथ खड़ा रहा है और भविष्य में भी रहेगा।

  • Related Posts

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को स्‍मरण किया

    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज उनकी जयंती पर स्‍मरण किया। प्रणव मुखर्जी को एक उत्कृष्ट राजनेता की संज्ञा देते हुए मोदी ने…

    प्रधानमंत्री 11 दिसंबर को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे

    एसआईएच 2024 के ग्रैंड फिनाले में देश भर के 51 नोडल केन्द्रों पर 1300 से अधिक विद्यार्थियों की टीमें भाग लेंगी नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *