
धमतरी 21 मार्च 2025/ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में योजनाओं के क्रियान्वयन और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में धमतरी जिले के 108 गांवों का चयन किया जाना है। इस संबंध में 24 मार्च को कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा अधिकारियों की बैठक लेंगे। जनपद पंचायत सभाकक्ष नगरी में दोपहर 3 बजे से आयोजित इस बैठक में योजना के सफल क्रियान्वयन की विस्तृत चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।