जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज दो दिनों तक होगी प्रतियोगिता


जिले भर से चयनित होकर 8 सौ से अधिक महिला.पुरूष खिलाड़ी हुए शामिल

बीजापुर 24 नवम्बर 2022- छत्तीसगढ़ शासन के विशेष पहल पर पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु छत्तीसढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश भर में हो रहा है। जिला बीजापुर में 23 एवं 24 नवंबर तक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टैडियम में शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजगीत के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व स्कूली छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तत्पश्चात खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने के इस अभिनव पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले भर से चयनित होकर आए खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए निर्णायकों के दिशा.निर्देश का पालन करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, कृषक कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने भी सभी खिलाड़ियों   का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।
तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे ने नियम अनुशासन एवं खेल भावना से खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। जिला खेल अधिकारी श्री फागेश सिंहा ने बताया जिले भर में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तर का आयोजन चौथे चरण पर हो रहा है। सबसे पहले राजीव युवा मितान द्वारा क्लस्टर स्तर पर उसके बाद जोन स्तर पर, फिर विकासखण्ड स्तर पर अब जिला स्तर पर आयोजन हो रहा है, जिसमें 3 वर्गों में प्रतिभागी महिला एवं पुरूष शामिल हैं, सभी स्तर पर 12 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ राज्य के विलुप्त होते 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें एकल एवं सामूहिक खेल शामिल है। गिल्ली डंडा, भौरा, बाटी, बिल्लस, पिट्ठूल, गेड़ी दौड़, खो.खो, कबड्डी, रिलेरेस, लंबी दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक जैसे प्रमुख खेलों को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के इस गरिमामयी आयोजन पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य श्री इम्तियाज खान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी.कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, खेल शिक्षक, खिलाड़ियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Posts

जल जीवन मिशन के कामों की कलेक्टर ने की समीक्षा

सभी लंबित कार्यों को 15 दिन में पूरा करने के दिए निर्देश धमतरी । जिले में पानी की निर्बाध रूप से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा…

दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

रायपुर की निजी संस्था देगी रोजगार जिला कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी में 7 से 10 अप्रैल तक युवा कर सकते हैं सम्पर्क धमतरी । राजधानी रायपुर की निजी कंपनी में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

जल जीवन मिशन के कामों की कलेक्टर ने की समीक्षा

जल जीवन मिशन के कामों की कलेक्टर ने की समीक्षा

दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में चार मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी