बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब में शामिल होंगे 155 प्रतिभागी
धमतरी 11 दिसम्बर 2024/ जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को किया जाएगा। स्थानीय बाबु पंढ़री राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिले के चारों विकासखण्डों के विजेता कुल 155 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें सामुहिक लोकनृत्य के 40, सामुहिक लोकगीत के 34, व्यक्तिगत लोकनृत्य और लोकगीत के 11-11, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण और कविता के 4-4, विज्ञान मेला समूह के 13, हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद के 9-9 तथा रॉकबैंड के 10 प्रतिभागी शामिल हैं। प्रभारी जिला खेल अधिकारी सुश्री बी.एक्का ने जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी में सुबह 9 बजे उपस्थित होने कहा है। इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिभागी स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।