केशकाल – वनमण्डल केशकाल अन्तर्गत व सहायक वन परिक्षेत्र बहीगांव के पास वन विकास निगम के ग्राम चारभाटा के पीएफ क्रमांक 13 के संबंध में बहीगांव के ग्रामीणों द्वारा दो वन कर्मचारी के ऊपर अवैध वसूली की आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिनांक 02/01/2023 को ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर के नाम से एसडीएम केशकाल को प्रेषित शिकायत तथा शिकायत की कॉपी वन मण्डल अधिकारी वनमण्डल केशकाल को भी प्रेषित किया गया था। उपरोक्त शिकायत एवं कार्यवाही के संबंध में हमारे मिडिया द्वारा वनमण्डल अधिकारी वन मण्डल केशकाल से उनके मोबाईल नं. से दिनांक 03/01/2023 को जानकारी लेने पर बताया कि मामले की शिकायत मुझे प्राप्त हुआ है। शिकायत की जाँच के लिए हमारे उपवन मण्डल अधिकारी केशकाल को निर्देशित किया गया है। जाँच प्रतिवेदन मिलने के उपरान्त मामले पर कार्यवाही करने की जानकारी दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर के नाम से एसडीएम केशकाल को ग्रामीणों की ओर से प्रेषित शिकायत पर एसडीएम केशकाल द्वारा जाँच करने की आदेश जारी होने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुआ है। अब ग्रामीणों द्वारा वन कर्मचारियों के ऊपर अवैध वसूली करने को आरोप पर विभाग द्वारा क्या कार्यवाही करेंगें यह तो जाँच प्रतिवेदन मिलने पर पुष्टि मिलने की संभावना है।
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक
पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…