जगदलपुर। शहर में नवंबर माह के प्रारंभ होते ही ठंड का असर देखा गया, 16 से 18 नवंबर तक जगदलपुर शहर में ठंड अधिक रहा लेकिन 19 से 22 नवंबर को बादल छाये रहने के कारण ठंड का असर कम हो गया। भी सुबह प्रथम पहर में आसमान में बादल छाए रहे। सुबह कोहरे से गांव और शहर डूबा रहा लेकिन 10 बजे के बाद आसमान खुलने से और बादल छाए रहने के कारण ठंड का असर कम हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूनतम तापमानों में बस्तर संभाग के चिन्हांकित क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गई शेष बस्तर संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए। मौसम शुष्क रहने की संभावना है, प्रात: आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है। जगदलपुर में अधिकतम तापमान 30.3 डिसे. दर्ज किया गया जो सामान्य से 01 डिसे. अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 16.4 डिसे. दर्ज किया गया जो सामान्य से 02 डिसे. अधिक रहा।
हम खुश है कि पक्के आवास में रहेंगे: बिरहोर श्यामलाल और सुनीता को मिला पीएम आवास
रायपुर । कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के अंतर्गत डूमरकछार निवासी पीवीटीजी श्यामलाल बिरहोर का कहना है कि हम पांच पीढ़ी से यहां रह रहे हैं। गरीबी इतनी थी कि…