कार्यशाला में पुरानी पेंशन योजना संबंधित दी जाएगी जानकारी
जशपुरनगर 31 अगस्त 2024/पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप पुरानी पेंशन योजना विकल्प चयन करने वाले मृत्यु एवं अशक्तता के मामलों में पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए ई.डब्ल्यू.एस. समायोजन की प्रक्रिया हेतु कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन 2 सितंबर को 12 बजे कलेक्टोरेट मंत्रणा सभाकक्ष में किया गया है।
कार्यशाला प्रशिक्षण में पुरानी पेंशन योजना अंतर्गत मृत्यु ,अशक्तता के प्रकरण में ई.डब्ल्यू.एस. के माध्यम से एन.पी.एस. राशि का समायोजन प्रक्रिया, पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान के प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं ऋणात्मक शेष के समायोजन, ई-बिल देयक तैयार करने हेतु सामान्य निर्देश, कार्मिक संपदा में सुधार हेतु सामान्य निर्देश, ई-बिल अंतर्गत जी.एस.टी. नंबर इंद्राज करने एवं कटौती करने की प्रक्रिया के संबंध में की गई है।
कोषालय अधिकारी द्वारा उक्त कार्यशाला में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी स्वयं अथवा शाखा लिपिक अनिवार्यतः उपस्थित होने को कहा गया है।