Ed की बड़ी करवाई डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार , प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप

रायपुर 02 दिसंबर 2022.  प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ में डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सुश्री चौरसिया को मेडिकल के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया फिर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने चौरसिया को चार दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा है। चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद राजनीती और ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है। हालाँकि ईडी ने अभी तक गिरफ्तारी की अधिकृत घोषणा नहीं की है।
ईडी की टीम सुश्री चौरसिया से इससे पूर्व करीब आधा दर्जन बार पूछताछ कर चुकी थी, टीम ने आज भी उनसे करीब चार घंटे से अधिक पूछताछ करने के बाद हिरासत में लिया है। ईडी ने चौदह दिनों का रिमांड कोर्ट से मांगा पर कोर्ट ने चार दिनों का स्वीकृति दी है, जिसके बाद सुश्री चौरसिया को 6 दिसंबर की शाम 4 बजे फिर कोर्ट में पेश किया जायेगा। चौरसिया सबसे ताकतवर अधिकारी मानी जाती है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के एक दिन पहले हुई इस गिरफ्तारी के अलग अलग मायने निकाले जा रहे है।

 

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *