शिक्षा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए जरूरी: राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा

*तिल्दा के बी.एन.बी. शाला के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल*

रायपुर, 16 जनवरी 2025/ खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा आज तिल्दा के बी.एन.बी. स्कूल में आयोजित शाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है। शिक्षा की डिग्री लेने के साथ-साथ नैतिक, व्यवहारिक तथा खेल भी जरूरी है। विद्यालय को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी न केवल शिक्षकों की अपितु विद्यार्थी और पालकों की भी है। शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने में सभी की भागीदारी जरूरी है।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत कीजिए बिना वक्त देखकर, वक्त भी इंतजार करेगा मेहनत देखकर। पढ़ाई के साथ ही खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं। आज के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि तिल्दा क्षेत्र के विभिन्न शालाओं में विकास कार्याे के लिए की गई घोषणाओं में से 57 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है, जिन स्कूलों के लिए राशि जारी हुई है वहाँ अब काम प्रारम्भ कर शीघ्र पूर्ण करने कहा। इस अवसर पर जनप्रतिधिगण, शिक्षक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और पालकगण उपस्थित थे।

  • Related Posts

    रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशाल रोड शो

    भाजपा को जिताएं, रायपुर में कमल खिलाएं – मुख्यमंत्री साय *रायपुर|* नगरीय निकाय चुनाव में कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे सहित सभी 70 वार्डों के…

    9 फरवरी की रात 12 बजे तक प्रत्याशी कर सकेंगे चुनाव प्रचार

    *10-11 फरवरी को नहीं होगी कोई सार्वजनिक सभा, नुक्कड़ सभा और जुलूस, लाउडस्पीकर भी प्रतिबंधित रहेगा* धमतरी 08 फरवरी 2025/ धमतरी नगर निगम सहित सभी छह नगरीय निकायों में नगर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *