आगामी पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने  हेतु  कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगी मजिस्ट्रियल ड्यूटी

अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2024/ 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस एवं 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का त्यौहार मनाया जाना है। इस अवसर पर अम्बिकापुर के बाजारों में भीड़-भाड़ होना संभावित है, उक्त पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर का सम्पूर्ण प्रभार अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, वहीं अनुभाग क्षेत्र सीतापुर के सम्पूर्ण प्रभार हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर हेतु श्री रवि राही, अनुभाग क्षेत्र उदयपुर के सम्पूर्ण प्रभार हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर श्री बनसिंह नेताम, तथा अनुभाग क्षेत्र लुण्ड्रा (धौरपुर) के सम्पूर्ण प्रभार हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर श्री नीरज कौशिक की ड्यूटी लगाई गई है।

वहीं सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री उमेश्वर सिंह बाज को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र हेतु अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर सुश्री चित्रलेखा के. चन्द्रवंशी, मणिपुर थाना क्षेत्र हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री जयेश कंवर की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं पटाखा बिक्री केन्द्र (पी.जी. कॉलेज अम्बिकापुर) हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर श्री निखिल श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख अम्बिकापुर श्री प्रांजल गोयल एवं सहायक अधीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख अम्बिकापुर श्री संजीत पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है।

  • Related Posts

    सरगुजा संभागायुक्त चुरेंद्र की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की संभागीय बैठक संपन्न

    शिक्षा में नवाचारों और जनसहभागिता से शिक्षण व्यवस्था को बेहतर करें, जिससे सरगुजा की नई पहचान बने – संभागायुक्त श्री चुरेंद्र सामाजिक समरसता को बढ़ाने होगी ब्लॉक स्तरीय बैठक, स्वच्छता…

    राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एमएमडीपी प्रशिक्षण प्रदान कर एवं किट किए गए वितरित

    अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस.मार्को के निर्देशानुसार व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *