अमाली में किसान चौपाल : प्रगतिशील किसानों ने उन्नत तकनीक से खेती-किसानी के तरीके साझा किए

धमतरी 23 मई 2025/जिले में उन्नत तकनीक का उपयोग कर खेती-किसानी करने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए किसान चौपालों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमाली में आयोजित किसान चौपाल में प्रगतिशील किसानों द्वारा उन्नत तकनीक से खेती-किसानी करने, खेती के साथ-साथ मछलीपालन, पशुपालन आदि करने के लिए भी जागरूक किया गया। प्रगतिशील किसान श्री मिथलेश साहू ने बताया कि वे बीएससी कृषि और एमएससी की शिक्षा जबलपुर से ली है। उन्होंने बताया कि वे 4 एकड़ में खेती की शुरूआत की थी और आज 24 एकड़ में खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ड्रिप सिंचाई मल्चिंग का सहयोग मिला है। श्री मिथलेश ने प्रशासन के सहयोग से नगरी दुबराज की खेती करने की इच्छा भी जाहिर की।

नगरी दुबराज की खेती करने वाले किसान श्री माधुरीलाल साहू ने बताया कि वे 10 सालों से नगरी दुबराज की खेती कर रहें हैं। उन्होंने किसानों को रायासनिक खाद का उपयोग नहीं करने और अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करने की समझाईश दी। इसके साथ ही श्री साहू ने नगरी दुबराज लगाने की पद्धति की जानकारी भी दी। किसान चौपाल में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गेश नंदनी ने बताया कि खेती-किसानी केवल फसल लगाना ही नहीं है, बल्कि पशुपालन, उद्यानिकी और मछलीपालन भी है। उन्होंने बताया कि स्वसहायता समूह द्वारा 100 बकरियों का पालन किया जा रहा है। बकरियों के दूध का पावडर भी बनाया जाता है, जिसे बेचने से समूह की महिलाओं को अच्छी आमदनी हो रही है। जनपद सदस्य ने उपस्थित लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। जैविक खेती करने वाली जननी स्वसहायता समूह की महिला कृषक श्रीमती ईश्वरी कुंजाम ने बताया कि वे जैविक खेती को अपनाकर दुबराज चावल और साग-सब्जियां उगा रहीं हैं।
किसान चौपाल में पहुंचे ग्राम गोरेगांव के पशुपालक श्री भानुप्रताप साहू ने उपस्थित किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि वे गौपालन कर अपना व्यवसाय चला रहे हैं। इसके लिए सरकारी सहायता भी मिली है। श्री साहू दूध और घी बेचते हैं। उन्होंने बताया कि वे 5 एकड़ में खेती भी करते हैं और अपनी गायों के गोबर के खाद का उपयोग खेती-किसानी में करते हैं। सेवानिवृत्त एसडीओ श्री कोसरिया ने बताया कि औषधीय पौधों की खेती से भी किसान लाभ कमा सकते हैं। विभाग द्वारा पौधे निःशुल्क दिए जाते हैं तथा खरीददार की भी व्यवस्था की जाती है। उन्होंने ब्राम्ही, खस, शतावरी आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि प्रगतिशील किसानों को एक-दूसरे से मिलकर कृषि तकनीक की जानकारी देने ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगरी की भौगोलिक स्थिति पशुपालन, उद्यानिकी, मछलीपालन के लिए बेहतर है। कलेक्टर ने बताया कि किसानों के लिए किसान एप बनाया गया है। अमाली, फरसियां में दूध संग्राहकों को लाभ दिलाने के लिए योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में दुबराज की खेती को बढ़ावा देने के लिए मदद की जाएगी। कलेक्टर ने रागी, मड़िया, मिलेट्स की खेती की जानकारी भी दी। श्री मिश्रा ने बीज और उसके खरीदी की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही रागी की खेती करने वाले किसानों की सूची भी तैयार करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने खेतों के मेड़ में नारियल के पौधे लगाने को भी कहा। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि किसान चौपाल के जरिए किसानों को कृषि और संबंधित विभागों की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही प्रगतिशील किसान भी अनुभवों को साझा कर रहे हैं, जिसका लोगों को फायदा मिलेगा।

  • Related Posts

    धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व भुगतान व निगरानी व्यवस्था सुदृढ़

    भुगतान संबंधित कृषकों को प्रतिदिन नियमित रूप से किया जा रहा धमतरी जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी…

    Read more

    अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, 32 क्विंटल धान जप्त

    कलेक्टर   अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार को नगरी मंडी…

    Read more

    NATIONAL

    राजनीतिक संघर्षों से नए राष्ट्र बनने की कहानी, दुनिया के पांच ऐसे देश जिन्होंने बदला ग्लोबल मैप

    राजनीतिक संघर्षों से नए राष्ट्र बनने की कहानी, दुनिया के पांच ऐसे देश जिन्होंने बदला ग्लोबल मैप

    इथियोपिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत, गले मिले PM अहमद अली, खुद कार चलाकर ले गए होटल,

    इथियोपिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत, गले मिले PM अहमद अली, खुद कार चलाकर ले गए होटल,

    सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्रनिर्माण में योगदान

    सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, बताया राष्ट्रनिर्माण में योगदान

    इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ में 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

    इन्वेस्ट इन हापुड़ समिट 2025’ में 1300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स को दहलाने की साजिश नाकाम, रेगिस्तान में बना रहे थे बम, ऐसे पकड़ाए अपराधी

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स को दहलाने की साजिश नाकाम, रेगिस्तान में बना रहे थे बम, ऐसे पकड़ाए अपराधी

    दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की मौत, 25 घायल

    दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की मौत, 25 घायल