कांकेर। प्राथमिक पारा तुलतूली सरई पारा तुलतूली मैं आयोजन किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें शाला उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सभी पालक बारी-बारी से अपनी बातें रखी साला में निरीक्षण करना मध्यान भोजन का आकलन करने एवं बच्चों का स्तर जाना साला में नियमित मॉनिटरिंग करना एवं 3 वर्षीय विकास योजना बनाना प्रत्येक बच्चों का लर्निंग आउटकम पर चर्चा किया गया एवं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन स्टेशनरी सब्जियों अनाजों नमक शक्कर चना सब्जियां बिस्किट का इंस्टॉल लगाकर बच्चे विक्रय कर रहे थे एवं बालकों द्वारा सामान खरीदा गया एवं कीमतों के बारे में पूछा गया एवं पालको के द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया एवं बच्चों द्वारा भी खेलों का आयोजन रखा गया था एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत कहानी कविता सुनाया गया एवं सामूहिक नृत्य का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्चना तारम अध्यक्ष, संतोष तारम, वीरसू वट्टी, आनंद विश्वकर्मा, मनोज शोरी, राजेन्द्र वट्टी, पुनीत राम राना एच.एम., झाडूराम धनेलिया सहित समस्त पालक, ग्रामीण और शिक्षक गण उपस्थित रहे।