किसानों के हित में संवेदनशील मुख्यमंत्री का निर्णय
अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी का कार्य जारी है। धान बेचने पहुंचे किसान अब धान खरीदी केंद्रों के माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि निकाल सकते हैं। संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर प्रदेश के किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 10 हजार रूपए तक की राशि माइक्रो एटीएम से तुरन्त प्रदान किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। माइक्रो एटीएम से तत्काल धनराशि प्राप्त होने की सुविधा मिलने से किसान को अब धान उपार्जन केंद्र तक धान परिवहन अथवा किराए पर लिए गए ट्रैक्टर आदि का भाड़ा के लिए न ही किसी से राशि उधार लेने की जरूरत पड़ेगी और न ही बैंक का चक्कर लगाना होगा।