एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपाट में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं, एवं 11वीं के साइंस व कॉमर्स हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 में लेटरल इन्ट्री द्वारा रिक्त सीटों की पूर्ति

आवेदन प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 को प्रातः 09 बजे से 04 बजे तक


अम्बिकापुर 16 अगस्त 2024/
 आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि सरगुजा जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट में कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं, एवं 11वीं (साइंस व कामर्स) हेतु शिक्षा सत्र 2024-25 में लेटरल इन्ट्री द्वारा रिक्त सीटों के पूर्ति की जानी है, जिस बावत इच्छुक छात्र, जो इन कक्षाओं में प्रवेश लेना चाहते है, उन्हें कार्यालय सहायक आयुक्त,  अम्बिकापुर से एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट से फार्म प्राप्त कर निर्धारित  समयावधि में जमा करना होगा। केवल अनुसूचित जनजाति के छात्र ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। पूर्व में प्रकाशित तिथि में पर्याप्त छात्रों का आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण आवेदन पत्र जमा करने की एवं प्रवेश परीक्षा तिथि बढ़ाई जाती है। आवेदन प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 को प्रातः 09 बजे से 04 बजे तक और प्रवेश परीक्षा की तिथि 31 अगस्त 2024 दिन, रविवार, प्रातः 10 बजे निर्धारित की गई है।

रिक्त सीटों की कक्षावार जानकारी –
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपाट में कक्षा 7वीं में 01 सीट, 8वीं में 04 सीट, 9वीं में 07 सीट एवं कक्षा 11वीं में  साइंस एवं कॉमर्स संकाय के रिक्त सीट अनुसार चयनित किया जावेगा। लेटरल इन्ट्री प्रवेश परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेने हेतु प्राचार्य,  एकलव्य आवासीय विद्यालय मैनपाट से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Posts

महिला बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने ली सरगुजा संभागस्तरीय समीक्षा बैठक

विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में ली जानकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों के सतत निरीक्षण के दिए निर्देश अम्बिकापुर 23 अक्टूबर 2024/ महिला बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी की…

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी मुख्यालय डंगनिया में छत्तीसगढ़ की तीनों पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी मुख्यालय डंगनिया में छत्तीसगढ़ की तीनों पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *