जगदलपुर, 12 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री हरिस एस. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित 04 परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील करपावण्ड के ग्राम करपावण्ड निवासी झितरी की मृत्यु सांप काटने से पति श्री धनसाय को, तहसील दरभा के ग्राम बिसपुर निवासी रामणता उर्फ शासबती की मृत्यु सांप काटने से पति श्री आयता को, ग्राम डिलमिली निवासी जगरी की मृत्यु मधुमक्खी काटने से पति श्री जोंदरा और तहसील तोकापाल के ग्राम केशलूर निवासी संजय की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पत्नि लछनदई को प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को
जगदलपुर, 12 दिसम्बर 2024/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में 19 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।…