
वन विभाग द्वारा जिले अंतर्गत अग्नि सीजन में वन अग्नि घटना को रोकने हेतु वन क्षेत्रों में घटने वाली अग्नि घटनाओं की सूचना के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18002337000 जारी किया गया है। जिसमें आम जनों द्वारा अग्नि घटनाओं की सूचना जा सकता है। जिससे की समय पर अग्नि घटनाओं के संबंध में जानकारी मिल सके एवं वनों को अग्नि से बचाया जा सके।