
रायपुर ।अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ की ओर से कल सोमवार से 26 मार्च बुधवार तक सनातन धर्म संस्कृति उत्थान के लिये अलख जगाने के लिये प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से संत महात्माओं का आगमन होगा प्रातः काल 7.30 बजे से 11.00बजे व शाम 4.00बजे से 7.00बजे तक राजधानी के हर क्षेत्रों में संत पदयात्रा करेंगे जिसमें विशेष रूप से सर्वेश्वर दास महाराज “महंत राधेश्याम महाराज”महंत सीताराम दास “स्वामी राजेश्वरानंद महाराज “परमानंद महाराज “वेद प्रकाश महाराज”साध्वी सौम्या “आजीवन निराहार बाबा” रुपेश महाराज ” रामनामी संतजन व प्रबुद्ध संत महात्मा गण एकत्र होकर रायपुर अंचल में समरसता एकता का परिचायक स्थापित करेंगे