कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक 0 समाज की समृद्धि से ही हम सबकी समृद्धि

*कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक।*

*समाज की समृद्धि से ही हम सबकी समृद्धि है:कौशिक*

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा जिला महासमुंद में आयोजित 12 वें प्रांतीय अधिवेशन समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए। इस अवसर पर अन्य प्रतिभावान एवं छात्र- छात्राओं को उत्कृष्ट
कार्य हेतु सम्मानीत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुर्मी क्षत्रिय समाज की आवश्यकताओं पर जोर देते जरूरत है। जिस प्रकार सभी समाज के लिए संविधान में नियम बनाए गये हैं उसी प्रकार कुर्मी क्षत्रिय समाज के लिए भी बनना होगा।जिस प्रकार एक लकड़ी के गठ्ठे बांधे रखने हेतु एक डोर कि आवश्यकता होती है उसी प्रकार समाज को एकता में बांधे रखने एवं मजबूत बनाने के लिए एक ठोस कदम उठने की आवश्यकता है। समाज की समृद्धि से ही हम सबकी समृद्धि संभव है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि कुर्मी क्षत्रिय समाज का मुख्य कार्य कृषि करना होता है और हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज हमारी भूमि होती है। हमें अपनी कृषि जमीन को बेच कर दिखावे का कार्य नहीं करना चाहिए।कुर्मी क्षत्रिय समाज की रूढ़िवादी पद्धति को समाप्त करने हेतु समाज के सदस्यों को अवगत कराया और ऐसे अनेक कार्य है जो समाज की आवश्यकता बनीं हुई है। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में समाज के सदस्य गण उपस्थित हुए।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *