शाला प्रबंघन में भागीदारी बढाने और आबंटन मे बंदरबांट रोकने पूर्व विधायक के के ध्रुव ने कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन

प्राप्त शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव का पत्र क्रमांक 7858 दिनांक 06/12/2022 के तहत जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मामले की सही जानकारी भेजने का निर्देश दी

केशकाल – केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने सोमवार दिनांक 05/12/2022 को कलेक्ट्रेड में कलेक्टर दीपक सोनी से मिलकर शिक्षाव्यवस्था में जनभागीदारी बढाने हेतु तथा शाला प्रबंधन को अनियमितता भ्रष्टाचार भर्राशाही से निजात दिलाने के लिये अपना सुझाव रखते लिखित पत्र दिनांक 05/12/2022 को कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र दिया । एक शिक्षक का दायित्व निर्वाह कर चुके पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने शालाओं की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में  तथा शाला संचालन में जन सहयोगिता बढाये जाने की आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित करते समय-समय पर शासन से प्राप्त होने वाले आबंटन की सदुपयोगिता सुनिश्चित करने के लिये शाला विकास समिति की सहभागीता बढाने तथा सत्यापन सुनिश्चित कराने का आग्रह जिला कलेक्टर से किया । जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने पूर्व विधायक के द्वारा दिये गये सुझाव को गंभीरता से सूना और दिलाशा दिया की यथा शीघ्र पहल प्रारंभ किया जायेगा। जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव को प्राप्त शिकायत पर अशोक पटेल अभिलम्ब जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव द्वारा जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के नाम पर जारी पत्र क्रमांक 7858 दिनांक 06/12/2022 जारी पत्र में शाला संचालन व्यवस्था में जनभागीदारी बढ़ाने एवं प्रदस्त आबंटन में व्याप्त अनियमित्ता के संबंध में शिकायतकर्ता आवेदक कृष्ण कुमार ध्रुव पूर्व विधायक केशकाल एवं कृष्णदत्त उपाध्याय समाज सेवक केशकाल को प्रेषित पत्र दिनांक 05/12/2022 को जारी पत्र में शाला अनुदान राशि एवं मरम्मत अनुदान शिक्षक अनुदान राशियों का उपयोग के संबंध में केशकाल के पूर्व विधायक एवं समाज सेवी द्वारा प्रेषित शिकायत की खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सही जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल कोंडागांव को भेजकर सत प्रतिशत पालन किये जाने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियो को दिया गया है

संलग्न फोटो – शिकायत प्रेषित करते कृष्ण कुमार ध्रुव एवं जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल व कोंडागांव द्वारा जारी पत्र की कॉपी

Related Posts

चिराग परियोजना के अंतर्गत लगातार उद्यानिकी मित्रों का प्रशिक्षण जारी

अम्बिकापुर । चिराग परियोजना अंतर्गत विकासखंड लुण्ड्रा के 40 उद्यानिकी मित्रों का प्रथम चरण का 05 दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र अजीरमा, अंबिकापुर में गत दिवस समापन हुआ। इस प्रशिक्षण…

सिंगल मदर किरण गुप्ता के जीवन में महतारी वंदन योजना लाई सकारात्मक बदलाव

सहायता राशि से शुरू किया अपना व्यवसाय, अब हो रही है दोगुनी कमाई, लोगों को भी खूब भा रहे उनके हाथों के बने आचार अम्बिकापुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *