रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जलाशय में नहाने के दौरान डूबने से सरकारी स्कूल के चार छात्रों की मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोंडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाफना गांव में शुक्रवार शाम करीब चार बजे जलाशय में डूबने से 12 वीं कक्षा के चार छात्रों की मृत्यु हो गई. जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौ छात्र बाफना गांव के करीब जलाशय में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान चार बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
अधिकारियों ने बताया कि जब घटना की जानकारी वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों को मिली तब उन्होंने पांच छात्रों को बाहर निकाला तथा चार छात्रों की खोजबीन शुरू की. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से चार छात्रों का शव बरामद कर लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.