प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर 12 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. मार्को के मार्गदर्शन में अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में गुरुवार को शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ के अंतर्गत घुटरापारा में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 275 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श के साथ आवश्यक निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। शिविर में  55 लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे।

इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुप्रिया सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोकरण प्रताप सिंह द्वारा विशेषज्ञ सेवा प्रदान की गई। इस अवसर पर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा,शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला नेताम सहित शहरी सुपरवाईजर श्री धनेश प्रताप सिंह, श्री अनिल पाण्डेय, नवागढ़ क्षेत्र की समस्त मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण का प्रभार सौंपा एपीओ डॉ स्वेच्छा सिंह को

    अम्बिकापुर 12 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर सरगुजा द्वारा श्री नगर पालिक निगम आयुक्त श्री डी.एन. कश्यप को पूर्व में उनके कार्यों के साथ-साथ उप संचालक समाज कल्याण विभाग अम्बिकापुर का अतिरिक्त प्रभार…

    गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित

    अम्बिकापुर 12 दिसम्बर 2024/ आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर सरगुजा द्वारा जिले में गुरू घासीदास जयंती 18 दिसंबर 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *