गीतिका संभालेंगी छत्तीसगढ़ सोट्टो का कार्यभार

रायपुर – गीतिका पहली ऑफिसर है, जो छत्तीसगढ़ राज्य की तरफ़ से प्रदेश में अंग और ऊतक प्रत्यारोपण के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार का दायित्व संभालेंगी । इस साल 2023 में गीतिका यू पी एस सी के इंटरव्यू देके आयी है और अब वो फ़िलहाल केंद्र सरकार के अंतर्गत चलने वाले कार्यक्रम “राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ “राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन” में आयी ई सी (इनफार्मेशन एजुकेशन कम्युनिकेशन) मीडिया कंसलटेंट के पद में चयनित हो कर रायपुर में अपना कार्यभार संभालेंगी।

उल्लेखनीय है कि गीतिका अपने जीवन के काल में पहले भी कुछ उपलब्धियाँ प्राप्त कर चुकी हैं । अपने कॉलेज की बेस्ट परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर एवं कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष बनीं। उसी के साथ अपने मास्टर्स में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और साथ सेंट्रल ज़ोन यूथ फेस्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विदित हो कि चयन से पूर्व गीतिका कलिंगा विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरथ थी।

Related Posts

उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *