2015 के पूर्व बने आधार कार्ड में करवाएं दस्तावेज अपडेट जिले में कुल 969291 हितग्राहियों का किया गया आधार पंजीयन

बेमेतरा 25 दिसम्बर 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बीते दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान यू.आई.डी.ए.आई. के सहायक प्रबंधक श्री अनित तिवारी के द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से आधार सेवा संबंधित जानकारी दी गई। श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि जिले में चिप्स, बैंक, पोस्ट आफिस एवं सीएससी के द्वारा आधार सेवा संचालित है, जहां आधार पंजीयन एवं अद्यतन की सेवा दी जा रही है। जिसकी सतत निगरानी जिले में गठित आधार निगरानी समिति के द्वारा की जानी है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 969291 हितग्राहियों का आधार पंजीयन किया जा चुका है। आधार रेगुलेशन के अनुसार प्रत्येक आधार कार्डधारी को प्रत्येक 10 वर्ष में अपने आधार कार्ड में दस्तावेज एवं डेमोग्राफी अपडेट कराना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री शुक्ला ने आधार पंजीयन, अद्यतन एवं दस्तावेज अद्यतन के कार्यों में प्रगति लाने हेतु समिति के सदस्यों को कार्ययोजना बनाने एवं शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों का आधार पंजीयन एवं ऑपरेशन करने निर्देशित किया गया है। 10 वर्ष पूर्ण आधार कार्ड धारियों को आधार सेवा केन्द्र में जाकर अपने आधार कार्ड में दस्तावेज एवं डेमोग्राफी अपडेट करने हेतु अपील की है। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी ने 0-5 वर्ष एवं 5-18 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीयन एवं बायोमेट्रिक ऑपरेशन हेतु जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, पोस्ट ऑफिस जिला अधिकारी को विशेष ध्यान देने एवं शिविर के आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है।  ई-जिला प्रबंधक महेन्द्र वर्मा ने बताया कि 10 वर्ष पूर्ण आधार कार्डधारी या जिनका आधार कार्ड 2015 के पूर्व का है, अपने आधार कार्ड में दस्तावेज एवं डेमोग्राफी अपडेट करा सकते है। दस्तावेज अपडेट होने से शासन की वन नेशन वन राशन कार्ड जैसी सेवाओं एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की लाभ उठा सकते है, जिसके लिए आधार कार्डधारी को अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्रों में आधार में लिखित पता एवं नाम, जन्म तिथि संबंधित आईडी प्रूफ जैसे वांछित दस्तावेज साथ में ले जाकर अपना आधार अपडेट करा सकते है। आधार सेवा केन्द्रों में नवीन आधार पंजीयन निःशुल्क एवं दस्तावेज या डेमोग्राफी अपडेट हेतु 50 रू. और बायोमंेट्रिक अपडेट हेतु 100 रू. देय शुल्क निर्धारित है। बैठक में जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर आर.के.सोनकर, डीईजीएस के नोडल अधिकारी विषवास राव मस्के एवं समिति के सदस्यगण जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, लीड बैंक मेनेजर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला श्रम अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण, जिला प्रबंधक इंडिया पोस्ट एवं इंडिया पोस्टपेमेंट बैंक अधिकारी, ई-जिला तकनीकी प्रबंधक और जिला सीएससी प्रबंधक ई-गवर्नेस उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री ने अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान को किया नमन

रायपुर 20 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी हेमू कालाणी की 21 जनवरी को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया है। श्री…

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, विधानसभा में प्रबोधन के लिए दिया न्योता

  0 अप्रैल 2025 के प्रथम सप्ताह में महामहिम पहुँचेंगी छत्तीसगढ़ विधानसभा, राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ आने का न्यौता किया स्वीकार नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *