
स्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन बीते दिन धमतरी विकासखण्ड के ग्राम हरफतराई आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य सत्यप्रभा साहू सहित उपस्थित अतिथियों के द्वारा अस्पृश्यता निवारण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विमल कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।








