मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को

रायपुर. मुख्य द्वार में एलईडी लाइट से शुभ देवारी तिहार लिखा हुआ और दोनों गेट में दिया का प्रतीक बनाया गया हैदेवारी तिहार पर मुख्यमंत्री निवास में एलईडी लाईप, रंग-बिरगें कपड़ों से आकर्षक साज-सज्जा की गई है. खास बात यह है कि इस साज-सज्जा में छत्तीसगढ़ के स्थानीय परंपराओं और प्रतीकों को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है.

मुख्य द्वार में एलईडी लाइट से शुभ देवारी तिहार लिखा हुआ और दोनों गेट में दिया का प्रतीक बनाया गया है, जो बहुत ही आकर्षक प्रतीत हो रहा है. वहीं प्रवेश द्वार के बाद छोटे-छोटे पेड़ पौधों को झालर लाइट से और रंग-बिरंगे कपड़ों से प्रवेश मार्ग को सजाया गया है. निवास के अंदर वाले गेट में भी एलईडी लाइट से बना दिया का प्रतीक भी मनमोहक दिखाई दे रहा है.

मुख्यमंत्री निवास में गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को
इस वर्ष 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होने की वजह से मुख्यमंत्री निवास पर गोवर्धन पूजा का आयोजन 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा.

  • Related Posts

    कुरूद की स्वच्छता दीदीयां कचरा प्रबंधन से कर रहीं अतिरिक्त आय अर्जित 

    धमतरी । नगर पंचायत कुरूद की स्वच्छता दीदियां अपशिष्ट से आय अर्जित कर रही हैं। वे गत एक साल से कचरा बेचकर 3 लाख 24 हजार रुपाए की अतिरिक्त आमदनी…

    भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक

    रोजगार कार्यालय द्वारा दी जा रही ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा धमतरी । भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन पंजीयन 27 जनवरी तक है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *