
अम्बिकापुर 23 जून 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीतापुर, मैनपाट एवं बतौली में विभिन्न ट्रेड में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 रात्रि 11ः59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक केवल वेबसाइट cgiti.admission.nic. in के माध्यम से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीतापुर (मो. 09752412981), शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मैनपाट( सम्पर्क नम्बर 9131750788, 7611198872) एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बतौली में संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी संस्थानों के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।








