’’स्वच्छ पतोरा स्वस्थ पतोरा’’ की परिपाटी को आगे बढ़ाता हुआ ग्राम पंचायत पतोरा

ग्राम पंचायत पतोरा में होगा ई-रिक्शा से कचरे एकत्रीकरण


दुर्ग 02 जनवरी 2023 /घर-घर कचरा एकत्रीकरण करने हेतु जिले में प्रथम ग्राम पतोरा ऐसा है, जहां ई-रिक्शा के माध्यम से महिला समूह द्वारा घर-घर कचरा एकत्रीकरण किया जावेगा।  ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत से अच्छे कार्य किये गये हैं और इसी कड़ी में एक और नई पहल ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है । जिसमें सरस्वती दीदी महिला स्वसहायता समूह द्वारा ई-रिक्शा से कचरा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। इस तरह की पहल करने वाला पहला गांव ग्राम पंचायत पतोरा, जहां नवाचार के माध्यम से लगातार नए – नए कार्य किए जाते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ई-रिक्शा और ट्रेक्टर ट्रॉली की खरीदी की गई। इसके साथ ही पतोरा छत्तीसगढ़ का पहला गांव बन गया  है जंहा स्वच्छता के लिए इस प्रकार से पहल की गई है। ग्राम में  स्वच्छता का स्थायित्व बनाए रखने के संकल्प के साथ जिला पंचायत दुर्ग परिसर से ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पतोरा की ओर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत, अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्रीमती अंजीता गोपेश साहू, सरपंच, ग्रा.पं. पतोरा, रिवेन्द्र यादव, गोपेश साहू, सुरेश कापसे, सरस्वती दीदी स्वसहायता समूह की सदस्य भुनेश्वरी देवांगन, सोहद्रा साहू, दीना साहू, एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Posts

विश्व हिंदू महासंघ तेलगाना की सभा को राष्ट्रीय संयोजक मुकेश नाथ मातृ शक्ति लक्ष्मी ठाकुर ने संबोधित किया राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर धर्मांतरण,लव जिहाद से मुकाबला करे

विश्व हिंदू महासंघ भारत की तेलगाना की प्रदेश ईकाई के भद्रादीकोठागुंडेम जिले के चंद्रूगोंडा में भव्य आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक योगी मुकेश नाथ महाराज राष्ट्रीय…

कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन 16 दिसम्बर को कोर्रा में

धमतरी । लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *