ग्राम पंचायत पतोरा में होगा ई-रिक्शा से कचरे एकत्रीकरण
दुर्ग 02 जनवरी 2023 /घर-घर कचरा एकत्रीकरण करने हेतु जिले में प्रथम ग्राम पतोरा ऐसा है, जहां ई-रिक्शा के माध्यम से महिला समूह द्वारा घर-घर कचरा एकत्रीकरण किया जावेगा। ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत से अच्छे कार्य किये गये हैं और इसी कड़ी में एक और नई पहल ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है । जिसमें सरस्वती दीदी महिला स्वसहायता समूह द्वारा ई-रिक्शा से कचरा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। इस तरह की पहल करने वाला पहला गांव ग्राम पंचायत पतोरा, जहां नवाचार के माध्यम से लगातार नए – नए कार्य किए जाते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ई-रिक्शा और ट्रेक्टर ट्रॉली की खरीदी की गई। इसके साथ ही पतोरा छत्तीसगढ़ का पहला गांव बन गया है जंहा स्वच्छता के लिए इस प्रकार से पहल की गई है। ग्राम में स्वच्छता का स्थायित्व बनाए रखने के संकल्प के साथ जिला पंचायत दुर्ग परिसर से ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पतोरा की ओर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत, अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्रीमती अंजीता गोपेश साहू, सरपंच, ग्रा.पं. पतोरा, रिवेन्द्र यादव, गोपेश साहू, सुरेश कापसे, सरस्वती दीदी स्वसहायता समूह की सदस्य भुनेश्वरी देवांगन, सोहद्रा साहू, दीना साहू, एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।