गुमनी को प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान

जगदलपुर । शासन का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसी दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से कई लोगों का पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है। इस योजना के कई लाभार्थी में से एक 43 वर्षीय गुमनी सेठिया है। जगदलपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत उलनार निवासी गुमनी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरे वाला पक्का मकान बनाया है जिसके लिए एक लाख 30 हजार (चार किश्तों में प्रथम किश्त 40 हजार, द्वितीय किश्त 60 हजार, तृतीय किश्त 20 हजार) में राशि योजना के अंतर्गत दी गई। इसके अतिरिक्त राशि की व्यवस्था आवास निर्माण में नियोजित होकर मजदुरी का कार्य किये, जिसमे माहत्मा गांधी नरेगा से उन्हें 90 दिवस का मजदुरी भुगतान प्राप्त हुआ उसे भी जोड़कर मकान बनाने के लिए किया।
गुमनी ने बताया कि योजना के तहत आवास निर्माण के दौरान जनपद पंचायत के तकनीकी सहायक, विकासखंड समन्वयक एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा पुरा सहयोग दिया गया एवं सामग्री न्यूनतम दर में उपलब्ध कर निर्माण कार्य में लगाये जाने से आवास निर्माण कार्य में कोई दिक्कत नहीं हुई। पक्का आवास मिलने से गुमनी खुशी जाहिर करते हुए बताती है कि वे एक गरीब परिवार की महिला हूँ मेरे परिवार के द्वारा मजदूरी कर भरण पोषण किया जाता है, मैं एक छोटे से झोपडीनुमा मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी बरसात के दिनों में पानी छत से टपकता था. घर कच्चा होने के कारण नीचे मिट्टी का फर्स होने के कारण गीला रहता था। मुझे पंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी प्राप्त हुई. इस योजना में मेरा नाम 02 कमरे वाली सूची में था, मैने अपना आवेदन ग्राम पंचायत में जमा किया मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी समय सीमा में हमने निर्माण कार्य को पूरा किया। मैंने दो कमरा पक्का एक किचन वाला मकान का निर्माण किया। इस योजना से लाभान्वित होने पर उन्होंने शासन प्रशासन का आभार व्यक्त की ।

  • Related Posts

    नई औद्योगिक नीति के रूप में निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ में खुला रेड कारपेट: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

      0 27 बड़े औद्योगिक समूहों को 32 हजार 225 करोड़ रुपए के नवीन पूंजी निवेश के लिए प्रदान किए गए ‘इंटेंट टू इन्वेस्ट लेटर’ *मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास नीति…

    मुख्यमंत्री ने विश्व मृदा दिवस दिवस की दी शुभकामनाएं

    रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस पर प्रदेशवासियों विशेषकर किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि विश्व मृदा दिवस…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *