कवर्धा/ जिले की सुप्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम शाला गुरुकुल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यालय के हिंदी शिक्षक डॉ. विजय कुमार शाही ‘शिवांश ‘द्वारा लिखित शोध ग्रंथ ‘मध्यकालीन हिंदी एवं ओड़िआ निर्गुण काव्य में भक्ति ‘ का विमोचन मुख्य अतिथि श्री संदीप अग्रवाल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कवर्धा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । प्रस्तुत पुस्तक में हिंदी साहित्य के मध्यकालीन कवियों तथा उड़ीसा के पंचसखाओ के निर्गुण काव्य में निहित भक्ति का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। तीन सौ चौरासी पृष्ठीय यह ग्रंथ छ: अध्यायों में विभक्त है। विभिन्न भारतीय भाषाओं के साहित्य के तुलनात्मक अध्ययन से भाषायी एकता तो स्थापित होगी ही साहित्यिक दृष्टि से एक नवीन आयाम की भी प्राप्ति होगी, जो शोध के क्षेत्र में नवीन दृष्टि का सूत्रपात करेगा । इस दृष्टि से प्रस्तुत शोध प्रबंध अत्यंत उपादेय है। इस ग्रंथ का प्रकाशन निखिल पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स,आगरा ने किया है।इस अवसर पर उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अतुल देशलहरा, पूर्व अध्यक्ष महावीर जैन, सचिव संतोष बोथरा , अन्य निदेशकों सहित प्राचार्य जगदीश सांखला तथा प्राचार्या सोनाली पात्रा ने डॉक्टर शाही की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं। यहाँ ज्ञातव्य है कि डॉक्टर विजय कुमार शाही सुप्रसिद्ध साहित्यकार है ।इन्होंने 25 पुस्तकों का लेखन किया है। मोदी पुस्तकें अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट पर विक्रय के लिए उपलब्ध है। डॉक्टर शाही छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी कार्य करते हैं ।शीघ्र ही कुआलालंपुर मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी में अंशग्रहण करने वाले हैं।
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक
पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…