रायपुर, 15 मई 2023/छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया की, हज 2023 के लिए राज्य से जाने वाले हज यात्रियों की हज ट्रेनिंग हेतु छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में हज ट्रेनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अंबिकापुर में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुरगुजा संभाग के हज यात्रियों को हज यात्रा की ट्रेनिंग दी गई।
टेªनिंग शिविर में विशेष रूप में विधायक लुंड्रा डॉ. प्रीतम राम मांझी, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री शफी अहमद, श्री जे. पी. श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए हज ट्रेनिंग किट का वितरण किया। अतिथियों ने यात्रा के दौरान सभी यात्रियों से प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की दुआ करने की अपील की। शिविर में राज्य हज कमेटी के सदस्य मौलाना डॉक्टर कारी इमरान अशरफी, हाजी अब्दुल रज़्ज़ाक खान, हज ट्रेनर्स हाजी मौलाना रिफत अली ने हज यात्रियों को यात्रा के संबंध में ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राज्य हज कमेटी के सदस्य श्री इम्तियाज़ ज़फर द्वारा किया गया। इस अवसर पर हाजी अकबर बक्शी, खालिद फरीदी सहित मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।