– 2937 किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई
– बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए की जा रही काऊंसिलिंग
– चिरायु टीम व गठित चिकित्सकीय दल द्वारा की गई स्वास्थ्य जांच
राजनांदगांव 05 दिसम्बर 2024। जिले में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा स्वस्थ नोनी कार्यक्रम की पहल की गई है। विशेष तौर पर बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने एवं उनके हिमोग्लोबिन का परीक्षण करते हुए उनके स्वास्थ्य की दिशा में कारगर कदम बढ़ाए गए है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में किशोरी बालिकाओं के लिए स्वस्थ नोनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विकासखंड स्तर व सेक्टर स्तर पर विकासखंडों में चिरायु टीम व गठित चिकित्सकीय दल द्वारा शासकीय उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कुल 2937 किशोरी बालिकाओं की जांच की गई, जिसमें 8 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन वाले 18 किशोरी बालिकाओं को काऊंसिलिंग कर उपचार किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि स्वस्थ नोनी कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा, हाथ धोने की विधि, किशोरी बालिकाओं में होने वाले शारीरिक बदलाव, तनाव प्रबंधक, एचआईव्ही, भावनात्मक स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा कर सलाह दी गई। साथ ही समस्त किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन जांच किया गया एवं रक्त अल्पता से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग को दायित्व सौंपा गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री संदीप ताम्रकार ने बताया कि स्वस्थ नोनी कार्यक्रम किशोरी बालिकाओं के भविष्य हेतु महत्वपूर्ण है। प्रति सप्ताह कार्यक्रम के तहत उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच सभी विकासखंडों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों की सहायता से चिकित्सकीय दल द्वारा कराया जायेगा। जिससे जिले में हिमोग्लोबिन अल्पता वाली किशोरी बालिकाओं का ईलाज समय पूर्व किया जा सकता है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं सरपंच पदों के आरक्षण की कार्रवाई 17 दिसम्बर को
जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्रवाई 19 दिसम्बर को राजनांदगांव 11 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन…