बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, ‘बिना मुकदमें के मकान गिराकर सजा नहीं दे सकते’

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि सरकारी शक्ति का दुरुपयोग न हो। जज फैसला पढ़ रहे हैं। जस्टिस गवई ने कवि प्रदीप की एक कविता का हवाला दिया और कहा कि घर सपना है, जो कभी न टूटे। जज ने आगे कहा कि अपराध की सजा घर तोडना नहीं हो सकता। अपराध का आरोप या दोषी होना घर तोड़ने का आधार नहीं।
सुनवाई के दौरान जज ने कहा, “हमने सभी दलीलों को सुना। लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर विचार किया। न्याय के सिद्धांतों पर विचार किया। इंदिरा गांधी बनाम राजनारायण, जस्टिस पुत्तास्वामी जैसे फैसलों में तय सिद्धान्तों पर विचार किया सरकार की जिम्मेदारी है कि कानून का शासन बना रहे, लेकिन इसके साथ ही नागरिक अधिकारों की रक्षा संवैधानिक लोकतंत्र में जरूरी है।”
‘आरोपियों को भी संविधान कुछ अधिकार देता है’
जज ने आगे कहा कि लोगों को यह एहसास होना चाहिए कि उनके अधिकार यूं ही नहीं छीने जा सकते। सरकारी शक्ति का दुरुपयोग नहीं हो सकता है। हमने विचार किया कि क्या हम गाइडलाइंस जारी करें। बिना मुकदमे के मकान गिरा कर किसी को सजा नहीं दी जा सकती है। हमारा निष्कर्ष है कि अगर प्रशासन मनमाने तरीके से मकान गिराता है, तो अधिकारियों को इसके लिए जवाबदेह बनाना होगा। अपराध के आरोपियों को भी संविधान कुछ अधिकार देता है। किसी को मुकदमे के बिना दोषी नहीं माना जा सकता है।

  • Related Posts

    योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक के आवेदन उपरांत पात्र अपात्र की सूची जारी, 27 नवंबर तक कर सकते हैं दावा आपत्ति

    अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि पीएम श्री योजना 2024-25 के अंतर्गत जिले में चयनित 08 विद्यालयों में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों की…

    कलेक्टर ने जिले की निर्माण एजेंसियों की ली समीक्षा बैठक

    लंबित निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश जशपुरनगर । कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों द्वारा प्रगतिरत कार्यों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *