मनमोहन के फेसबुक पोस्ट से साभार रायपुर सीजी फिल्म इन्डस्ट्री मे किसी की मदद करने का मतलब इन फ्यूचर अपने लिये खुद एक दुश्मन तैय्यार करने जैसा है । मोर छईहाँ भुईयां के मेकिंग और रिलिजिंग पीरियड में मैने कई लोगों को अपना सुख चेन,घर बार,त्याग कर हैल्प किया था,आज उन सभी अहसान फरामोशों का मै दुश्मन हुं…पता हैं क्यूं??सिर्फ इसलिये क्यूँकी वो किसी को बताना नहीं चाहते कि भूतकाल में मनमोहन ठाकुर ने उन्हें कभी मदद किया था ।
सिर्फ यही एक अदाकारा है,जो 24 साल से हर मंच में बताती है,कि इसे मेरे कारण MCB मे ब्रेक मिला ।
खुद को छोड़कर इस इंडस्ट्री में कभी भी किसी के कठिन वक्त में उसको साथ मत देना और देना भी पड़े तो पूरी किमत वसूल लेना,ताकि मेरी तरह प्छ्ताना ना पड़े,दुध का जला हुं,इसलिये समझा रहा हुं ।
”सुषमा के स्नेहिल सृजन”… जय मां लक्ष्मी
माँ लक्ष्मी वरदायिनी, सजे अल्पना द्वार।* * वर दे माँ कमला हमें, भरे अन्न भंडार।।* *सुख-समृद्धि की हो कृपा, पावन हो संसार।* * धन-धान्य घर में भरे, हो सबका उद्धार।।*…