
इंटरटेनमेंट डेस्क । अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तहलका मचाते हुए इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग ली. अब दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने पहले दिन ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 24.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. वहीं फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक दूसरे दिन 10:25 बजे तक 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 54.35 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि आज के आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. ‘हाउसफुल 5’ ने सिर्फ दो दिन में ही छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स, केसरी 2, रेड 2, जाट और भूल चूक माफ को छोड़कर इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है.
‘हाउसफुल 5’ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
सैक्निल्क के मुताबिक, 225 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 40.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें आज की कमाई जोड़ दें तों ये 70.35 करोड़ रुपये हो जाएगा.
फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं क्योंकि ये अक्षय कुमार की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा स्क्रीन पाने वाली फिल्म बन चुकी है. इसे 85 देशों की 1300 जगहों में 2000 स्क्रीन में रिलीज किया गया है.