मणिपुर में हालात सुधारने हुई अहम बैठक, उग्रवादियों के खिलाफ सामूहिक अभियान का लिया फैसला

मणिपुर । जिरीबाम में सात दिनों के भीतर तीन महिलाओं और तीन बच्चों का शव मिलने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के विधायकों की एक बैठक में कूकी उग्रवादियों के खिलाफ सामूहिक अभियान चलाने का प्रस्ताव अपनाया गया। यह बैठक सोमवार की रात को हुई, जिसमें 25 विधायक शामिल हुए। बैठक में मामले को तुरंत केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का निर्णय लिया गया। इस बैठक को लेकर एक बयान भी जारी किया गया है।

बयान में बताया गया, “सात दिनों के भीतर तीन महिलाओं और तीन मासूम बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार कूकी उग्रवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया जाएगा।” बयान में कूकी उग्रवादियों को गैर संगठन घोषित करने की बात कही गई। यह भी बताया गया कि केंद्र 14 नवंबर के आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से अफ्स्पा लगाने की समीक्षा करेगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने एनडीए की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 45 में से मात्र 27 विधायक ही पहुंचे। एक विधायक ने बैठक को वर्चुअली ज्वॉइन किया।अनुपस्थित विधायकों में से छह ने मेडिकल कारणों का हवाला दिया है। वहीं, 11 विधायकों, जिनमें से एक मंत्री भी शामिल हैं, ने कोई भी वजह नहीं बताई है। गायब रहे विधायकों में बीरेन सिंह की कैबिनेट में शामिल वाई खेमचंद सिंह भी शामिल हैं। 10 आदिवासी विधायकों ने भी इस अहम बैठक से दूरी बनाए रखी। इसमें सात भाजपा के और तीन निर्दलीय विधायक हैं।

  • Related Posts

    दिल्ली में तेज हवाओं से खतरनाक वायु प्रदूषण से राहत, अब बढ़ सकती है ठंड

    नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी खतरनाक वायु प्रदूषण से बुधवार को लोगों को राहत मिली। एक्यूआई में कमी के लिए तेज हवा को कारण माना…

    यूपी उपचुनाव में बवाल; पथराव, बहिष्कार के साथ कई सीटों पर जमकर हंगामा

    लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस दौरान कई जगहों पर हंगामे की खबरें सामने आ रही…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *