मीडिया कार्यशाला में ईव्हीएम उपयोग का डेमोस्ट्रेशन कर मतदान प्रक्रिया की दी गई जानकारी

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025

जगदलपुर 03 फरवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में मीडिया कार्यशाला के दौरान ईव्हीएम उपयोग का डेमोस्ट्रेशन कर मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के बारे में मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। ईव्हीएम के जरिए मतदान करने के बारे में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु सहयोग प्रदान कर लोकतंत्र के इस महत्ती कार्य में भूमिका निभाएं। इस कार्यशाला में मास्टर्स ट्रेनर्स श्री जीवन शर्मा और श्री व्हीएस रामकुमार के द्वारा ईव्हीएम में मतदान सम्बन्धी डेमोस्ट्रेशन किया गया और मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही उनके शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों ने भी डेमो मतदान में हिस्सा लिया और अपने शंकाओं का समाधान किया।

  • Related Posts

    मतदान दलों को ईव्हीएम और मतदान सामग्री का किया वितरण

    जगदलपुर । नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत धरमपुरा स्थित मॉडल कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक…

    नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत ईपिक कार्ड के अलावा मतदाता अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र के जरिए कर सकेंगे मतदान

    जगदलपुर, 09 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *