
जगदलपुर, 19 मई 2025/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा तीसरी से 10 वीं तक के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदानप्राप्त संस्थाओं के प्राथमिक से हाईस्कूल तक की शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को राज्य छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आधार आधारित भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य छात्रवृत्ति हेतु पात्र सभी लाभार्थियों को अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप पोर्टल ी https://schoolscholarship.cg. nic.in/ पर लॉगिन कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर श्री बीआर बघेल ने बताया कि उक्त दिशा में समुचित कार्यवाही करने के लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों और प्रधान अध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं।








