जगदलपुर 09 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. निर्देशानुसार गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण लगाने के निर्देश पर 01 से 05 अप्रैल को कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा पिपलावंड, नंदपुरा, बड़ाजी, आसना क्षेत्र में चुना पत्थर, मिट्टी ईट और रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर सात टिप्पर, तीन हाईवा और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
खनि अधिकारी श्री शिखर चेरपा ने बताया कि खनिज विभाग की जांच दल ने कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया। पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही जिला खनिज जांच दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सुखदेव सिंह, लोकेश कश्यप द्वारा किया गया।