Friday, July 26

आयुष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन, विभिन्न रोगों से संबंधित 82 लाभार्थियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

महासमुंद 09 अप्रैल 2024/ जेलों में परिरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला महासमुंद डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रति माह दूसरे व चौथे मंगलवार को जिला जेल महासमुंद में आयुष स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर लगाकर किया जा रहा है। बंदियों के स्वास्थ्य में सुधार, आयुर्वेद व योग के माध्यम से चिकित्सा किया जाएगा। इस उपक्रम में प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को योग शिविर आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

मंगलवार को जिला जेल महासमुंद में आयुष चिकित्सा व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक महासमुंद में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश दुबे अपने सहयोगी श्री खोमन लाल साहू (औषधालय सेवक) के साथ बंदियों को स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी दिए और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
जेल अधीक्षक श्री उत्तम कुमार पटेल के सहयोग से आज के इस चिकित्सा व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जेल में पदस्थ ममता पटेल ( फार्मासिस्ट) का सहयोग इस शिविर के संचालन में प्राप्त हुआ। शिविर में उदर रोग, अतिसार, प्रतिश्याय, कास, चर्म रोग, वात रोग, दौर्बल्य सहित मूत्र रोग के 82 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *