जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 17 वर्षीय किशोरी से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में किशोरी से बलात्कार के आरोप में प्रधान पाठक रामकृष्ण यादव (60) को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि जिले की एक शासकीय प्राथमिक शाला में यादव ने किशोरी को पढ़ाया था. बाद में किशोरी ने पढ़ाई छोड़ दी और वह यादव के घर में कामकाज करने लगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब किशोरी यादव के घर में काम करती थी, तब उसने बालिका से कई बार कथित रूप से बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि जब किशोरी गर्भवती हुई, तब परिजनों को इसका पता चला. बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को यादव को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यादव के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.