Saturday, July 27

जशपुरनगर : जिले के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने के लिए दी गई आवश्यक सुविधाएं

स्काउट गाइड और एनएसएस के विद्यार्थियों ने की मतदाताओं की सहायता
जशपुरनगर 07 मई 2024/आज लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण का मतदान जशपुर जिले में संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान करने आए बुजूर्ग मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं दी गई है। ऐसी तस्वीरें जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से देखने को आई। मतदान केन्द्र से आवास दूर होने की वजह से किसी मतदाता को मतदान केन्द्र तक जाने में परेशानी ना उठानी पड़े। इसलिए इनके आवागमन के लिए रिक्शा, आटो जैसी छोटी गाडियॉ की व्यवस्था की गई थी। कुछ मतदान केन्द्रों में इन्हें मतदाता रथ भी नाम दिया गया है। बुजूर्गो को चलने में कठिनाई होती है इसलिए मतदान केंद्र तक जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। साथ ही इनकी सहायता के लिए स्काउड गाईड और एनएसएस के विद्यार्थी मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्रों में तैनात थे। सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों में देर शाम तक आयी जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *