जशपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न

युवाओं, दिव्यागजनों, महिलाओं के साथ बुजुर्गो में भी दिखा भारी उत्साह
शाम 5 बजे तक अनंतिम आंकड़े अनुसार विधानसभा जशपुर में 72. 57 प्रतिशत, कुनकुरी में 76.14 प्रतिशत एवं पत्थलगांव में 75.64 प्रतिशत हुआ मतदान
जशपुरनगर 07 मई 2024/जशपुर जिले में आज मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। प्राप्त अनंतिम आंकड़े अनुसार शाम 5 बजे तक विधानसभा जशपुर में 72.57 प्रतिशत, कुनकुरी में 76.14 और पत्थलगांव में 75.64 प्रशित मतदान दर्ज किया गया है।
         लोकसभा का निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। किसी भी मतदान केन्द्र में कोई अप्रिय घटना या शिकायत की स्थिति निर्मित नहीं हुई। इस दौरान सुबह से ही शहरी क्षेत्रों और  सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दिया। युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करने के लिए उत्साहित दिखे। महिलाएं भी मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचीं। आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदान केंद्र और युवा मतदान केंद्र भी मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने। जिले की कुल 878 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के द्वारा वोट डाले गए। इनमें जशपुर में 325, कुनकुरी में 278 एवं पत्थलगांव में 275 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
   जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी। शेडो एरिया मतदान केन्द्रों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। इन एरिया में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए रनर की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

Related Posts

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन पर मतदान की तीव्र गति से हो रही है तैयारी

नगरीय निकायों हेतु 84 मतदान केंद्रों में 11 फरवरी को होंगें मतदान जशपुरनगर 9 फरवरी 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक…

कलेक्टर ने आम नागरिकों को चुनाव के इस महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील

नगरीय निकाय के लिए जिले में 84 मतदान केंद्र बनाया गया है 11 फरवरी 25 को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *