जशपुरनगर 25, अप्रैल ,2024/ लोकसभा चुनाव के तहत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने, छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर सेक्टर क्रमांक 16 भितघरा में सेक्टर अधिकारी श्री एम आर यादव, शैक्षिक समन्वयक समन्वयक सुरेश कुमार यादव मतदान केंद्र क्रमांक 87 रायकेरा में उपसरपंच महेश्वर राम यादव,ग्राम के नागरिक सानू राम,हृषिकेश,नारायण यादव,तारकेश्वर यादव,राजपाल राम यादव,शिक्षक नारायण सिंह राजपूत,अश्वनी भगत,माग्रेट कुजूर,जोवन्नी तिर्की,सरिता भगत,अन्य सभी मतदाताओं की उपस्थिति में उड़िया भाषा मे मतदान का शपथ लिया गया ।
वही मतदान केंद्र क्रमांक 118 जुरूडाँड़ में ग्राम के मतदाता श्रीमती प्रेमलता कुजूर,बलमती बाई,दुबली बाई,शिला,रमेश,नैहर साय,नंद कुमार, बर्थ बाई,शिक्षिका बलमदीना तिर्की,कविता सोनी और डोलमनी सिंह सभी मतदाताओं की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ी भाषा मे मतदान का शपथ लिया गया
इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 105 खंताडाँड़ में पंच श्री गोविंद यादव, पंच हेमन्त यादव,श्रीमती रिमिता बाई,विजय राम,टोंकाधर यादव,सचिव ऊषा नागेश,सुमित्रा बाई,हेमा बाई,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मरियम तिर्की,बी एल ओ बालेश्वरी पैंकरा ,शिक्षक सनमत राम बनवासी,नेहरू लाल चौहान अन्य सभी मतदाताओं की उपस्थिति में सादरी बोली में मतदान का शपथ लिया गया । वही ग्राम पंचायत झिक्की में के मतदाता श्री पिंगल कुजूर,श्रीमती फुलकुँवारी लकड़ा,शांति कुजूर,अरुणा कुजूर,अल्पना कुजूर,बसंती कुजूर,सीता भगत,शिक्षक श्री अगहन साय केहरी,कु. दिव्या ज्योति कुजूर अन्य सभी मतदाताओं की उपस्थिति में कुँड़ुख़ बोली मे मतदान का शपथ लिया गया ।