भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस 7 मई 2024 और मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।एसडीएम ने सभी को मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत छाया पानी की व्यवस्था करने,रूट प्रभारी के रूप में कार्य निष्ठापूर्वक करने,मतदान कर्मियों के रहने भोजन इत्यादि में पर्याप्त सहयोग करने और मतदान के पूर्व और मतदान पश्चात किसी भी तरह की अप्रिय या संदेहास्पद घटना पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने निर्देशित किया ।सभी सचिवों ने मतदान दिवस के लिए पहचान पत्र की मांग की। उन्होंने बताया कि पहचान पत्र जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ श्री पटेल भी उपस्थित थे।
जशपुरनगर 10 अप्रैल 2024/पत्थलगांव विधान सभा अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने सचिवों की बैठक ली । बैठक में सभी को आगामी दो दिवस में सभी मतदान केंद्रों पर विवरण लिखने का कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।