जशपुरनगर : पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय को लाभान्वित करने किया जा रहा शिविर का आयोजन

पहाड़ी कोरवा एवं विरहोर  परिवारों को सब्जी बीज, फलदार, खाद के मिनीकिट निःशुल्क वितरण किये गये
जशपुरनगर 26 जून 2024/प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन योजना  अंतर्गत जशपुर  जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोगो को लाभान्वित करने बगीचा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
     पीएम जनमन प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के हितग्राहियों की आवश्यक तात्कालिक गतिविधियों जिसमें आधार खाता, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, पीएम किसान सम्मन निधि, केसीसी, विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के सदस्यों को स्व सहायता समूह में जोड़कर उन्हें विभिन्न कार्यों के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
 बगीचा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम राजपुर, भीतघरा, मधुपुर, कवई, महनई, समरबार, कमरिमा में शिविर लगाकर विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया।  27जून कोदनगिरी, ब्लादारपाठ कुहापानी में, 28 जून को बुटंगा, बच्छरांव, कुटमा में और 29 जून को शारदाधापठ, रोकड़ापाठ, देवडांड़ में शिविर लगाकर विभिन्न  मांग समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
    विगत दिनों पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत आयोजित राजपुर शिविर में उद्यान विभाग ने विधायक श्रीमती रायमुनी भगत जशपुर के प्रतिनिधि श्रीमती मुकता देवी के हाथों से पहाड़ी कोरवा एवं विरहोर 72 परिवारों को सब्जी बीज, फलदार, खाद के 72 मिनीकिट निःशुल्क वितरण किये गये। इस दौरान श्री आर एस तोमर सहायक संचालक उद्यान द्वारा पहाड़ी कोरवा एवं विरहोर परिवारों को पौध रोपण करने एवं सब्जी लगाने हेतु  प्रशिक्षण दिया गया।

Related Posts

विकसित भारत बनाने में किसानों का योगदान महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

*एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का शुभारंभ* *कृषि निर्यात, आधुनिक ब्रीडिंग तकनीक एवं जैव विविधता पर कार्यशाला एवं संगोष्ठी* रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव…

नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह की वृद्धि 27 नवंबर को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जगदलपुर 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *