Saturday, July 27

जशपुरनगर : नगर पंचायत पत्थलगांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने  घर-घर जाकर 7 मई को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

जशपुरनगर 01 मई 2024/आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल के दिशा-निर्देश में स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
          स्वीप जश-प्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए जिले के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का कार्य सभी शासकीय विभागों के द्वारा किया जा रहा है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पथलगाँव विधानसभा के नगर पंचायत पत्थलगांव में स्व सहायता समूह की महिलाएं शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों के घर-घर जाकर 7 मई को मतदान केंद्र जाकर मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रही हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें पत्थलगांव से आ रही है। नगर पंचायत पत्थलगांव के वार्ड नंबर 8 में लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाएं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उनका कहना है कि चुनाव हमारे लोकतंत्र का पर्व है, इसे मजबूत करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *