बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है की कल दो व्यक्तियों के आपसी विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता इस्तरहीन राजनीति कर रहे है वास्तविक घटना यह है की निर्माण कार्य के चलते दो व्यक्तियों के बीच में बहुत ही मामूली विवाद हुआ था जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मामला समाप्त कर दिया था
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता एवम अन्य सहयोगी संगठन ने अचानक से कवर्धा बंद का आह्वान कर दिया व्यापारिक गण डर में आकर अपना प्रतिष्ठान खोलने में हिच किचाते रहे जिससे व्यायसायिक बंधुओ को गंभीर आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा साथ ही आस पास के क्षेत्र वासी एवम आम नागरिक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्षेत्र में जानबूझकर दहसत का वातावरण निर्मित किया गया कई ऐसे छोटे छोटे दुकानदार जो दिन भर मेहनत कर एक दिन का रोजी कमा कर पेट भरते है उनको नुकसान पहुंचाया गया !
इसी तरीके से शहर में आस पास के क्षेत्रवासी मजदूर वर्ग जो की दिहाड़ी में काम करने शहर आते है उनको बंद कराया गया इन सबके लिए भारतीय जनता पार्टी एवम उनके सहयोगी संगठन जिम्मेदार है
जबकि मोहम्मद अकबर जबसे राजनीति कर रहे है हर वर्ग के लोगो के लिए निरंतर काम करते आ रहे है कठिन से कठिन परिस्थिति कोरोना काल में निरंतर आम जनता के सेवा में लगे रहे सभी समाजों को ध्यान में रख कर उनके विकास और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करते आ रहे है उन्होंने ने कभी भी किसी जाति धर्म या समाज को आधार मानकर राजनीति नही किया है
भारतीय जनता पार्टी के नेता जनाधार खो चुके है आनें वाले चुनाव को ध्यान में रख कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ कर मुद्दा विहीन भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है जिसमे वो कभी सफल नहीं होंगे
आप सभी नगरवासियों व क्षेरवासियो हाथ जोड़कर विनम्र अपील है ,किसी प्रकार से बहकावे न आवे और शान्ति बनाये रखे ..|
महेन्द्र कुम्भकार
अध्यक्ष
नगर पंचायत पिपरिया