कोंडागांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार व थाना अनंतपुर द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर आरोपी को भेजा गया जेल
कोंडागांव – दिनांक 27/11/2022 को प्रार्थी किरपाल राम नेताम पिता चमरूराम, ग्राम एरला के द्वारा थाना अनंतपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 25/11/2022 की रात उसके मोटर सायकल को घर के बरामदा से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है के रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री निमितेष सिंह के पर्यवेक्षण में थाना अनंतपुर द्वारा तत्काल पता तलाश कर मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी -बुधराम कलार पिता निन्धर कलार, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम डोडरा, भीमागुड़ा, थाना उमरकोट, जिला नबरंगपुर (उड़िसा) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 27/11/22 को माननीय न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शिंदे, सहायक उपनिरीक्षक विजय राडेकर एवं स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जिला कोंडागांव साइबर सेल से प्राप्त हुआ है