जगदलपुर, 24 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 08 परिवारों को 32 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
इसमें तहसील भानपुरी ग्राम गुनपुर के निवासी लक्ष्मण की मृत्यु तालाब पानी में डूबने से पत्नि श्रीमती सम्पति को, ग्राम मुरकुची के निवासी सेवती की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री पीलाराम को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम बड़ांजी के निवासी पुष्पलता की मृत्यु आकाशीय गाज गिरने से पति श्री बंशीधर को, तहसील तोकापाल ग्राम नैनमूर के निवासी लछनी की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री समलू को, तहसील बकावण्ड ग्राम बजावण्ड के निवासी जगबंधु की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्र श्री भुवनेश्वर को, ग्राम लावागांव के निवासी छेडूराम की मृत्यु सांप काटने से पत्नि श्रीमती सोमारी को, तहसील बस्तर ग्राम करमरी के निवासी डाली की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री ईश्वर को और तहसील बास्तानार ग्राम सरगीगुड़ा के निवासी पाण्डू की मृत्यु पानी मे डूबने से पिता गुण्डरू को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई।